बच्चों ने देखा टीचर पुलिस को बताया- स्कूल के पास 20 किलो विस्फोटक
अल्मोड़ा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास 20 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया है। पुलिस की टीमें स्कूल के आसपास सर्च ऑपरेशन चल रही है।
अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास 20 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद इलाका सुर्खियों में आ गया है। रविवार की सवेरे मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल की गंभीरता के साथ छानबीन करने के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें अब स्कूल के आसपास के इलाके में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बताया जा रहा है कि स्कूल के पास से बरामद हुआ यह विस्फोटक सबसे पहले स्कूल के कुछ बच्चों ने झाड़ियों में देखा था। उन्होंने इसकी सूचना पहले शिक्षकों और बाद में पुलिस को दी।
इसके बाद भिकियासैंण पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर 20 किलो 125 ग्राम वजन की 161 जिलेटिन छडे बरामद की।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास गाड़ी में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
ऐसे में अल्मोड़ा से मिले विस्फोटक के बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए अज्ञात के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।


