तीज की मेंहदी लगवा कर पति के साथ लौट रही महिला से चेन लूट

मुरादाबाद। हरियाली तीज के अवसर पर अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर तीज की मेहंदी लगवाने के बाद वापस लौट रही महिला के गले में पड़ी सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले लुटेरे के संबंध में जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।
मुरादाबाद के मधुबन ग्रीन में रहने वाली निशा यादव महिला शनिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे महानगर के साईं मंदिर रोड पर मेहंदी लगवाने के लिए गई थी। मेहंदी लगवाने के बाद जब वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर वापस लौट रही थी तो मधुबन ग्रीन के सामने पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर निशा यादव के गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और बाइक को आडी तिरछी दौड़ाकर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी की और चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया, लेकिन बदमाश अपने सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब रहे।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी कैमरों की मदद से चेन लूट कर फरार हुए लुटेरों की तलाश कर रही है।