डेटिंग ऐप से ड्रग्स की खरीद फरोख्त- 9 तस्कर किये गिरफ्तार

हैदराबाद। डेटिंग ऐप के माध्यम से ड्रग्स की खरीद फरोख्त का खेल खेलने वाले नौ लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने ज्यादातर ड्रग्स एक समुदाय के लोगों को ही बेचे थे।
शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डेटिंग ऐप के माध्यम से ड्रग्स खरीदने और बेचने के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी एक डेटिंग एक ऐप पर रॉकेट और पिजन जैसे कोड शब्दों का इस्तेमाल कर ड्रग्स की खरीद फरोख्त का काम करते थे।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों ने ज्यादातर ड्रग्स एलजीबीटी समुदाय के लोगों को ही बेचे हैं। गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपी बेंगलुरु से नाइजीरियन सप्लायर से एमडीएमए ड्रग्स₹10000 प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदते थे और हैदराबाद में ₹15000 प्रति ग्राम की दर से बेच देते थे।
पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 100 ग्राम एमडीएमए, 10 मोबाइल फोन और एक वजन तोलने वाली मशीन बरामद की है, जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए है।