काल बनकर दौडी बस-पैदल चलते लोग कुचले-3 महिला सहित 4 की मौत

काल बनकर दौडी बस-पैदल चलते लोग कुचले-3 महिला सहित 4 की मौत

मुंबई। रेलवे स्टेशन के बाहर साक्षात रूप से काल बनकर दौड़ी सरकारी बस ने पैदल चलते 13 लोगों को कुचलते हुए उनमें से तीन महिलाओं समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घायल हुए नो अन्य लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस ने सड़क पर काल बनाकर दौड़ते हुए पैदल जा रहे तेरह लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, मुंबई फायर ब्रिगेड और बीएसटी की टीमें मौके पर पहुंची। बस की चपेट में आकर घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां तीन महिलाओं सहित चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की आशंका है क्योंकि हादसे में घायल हुए नो अन्य लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं, जिनमें से कई लोगों की कंडीशन सीरियस होना बताई गई है।

बताया जा रहा है कि बेकाबू हुई बस ने इस दौरान एक बिजली के खंबे को भी टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार बीएसटी की यह बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई थी और उसने सड़क पर चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top