राजधानी में रजिस्ट्री डॉक्टर के पास चली गोलियां- घायल हुए तो लोग.....

राजधानी में रजिस्ट्री डॉक्टर के पास चली गोलियां- घायल हुए तो लोग.....

पटना। राजधानी के रजिस्ट्री दफ्तर के पास अचानक से गोलियां चलने से लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलने की इस घटना में घायल हुए दो लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है।

बिहार की राजधानी पटना के रजिस्ट्री दफ्तर में जब सवेरे के समय रोजाना की तरह सरकारी काम का चल रहा था तो इसी दौरान गोली चलने की घटना से दफ्तर में अफरा तफरी मच गई।


बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात गार्ड की दोनाली बंदूक से दिन दहाड़े यह गोलियां चल गई थी। गोलियों की चपेट में आकर घायल हुए दो लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजधानी के रजिस्ट्री दफ्तर में दिनदहाड़े गोलियां चलने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना सेंट्रल पुलिस अधीक्षक दीक्षा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच के आदेश दिए।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस इस बात का पता लग रही है कि रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात गार्ड से गोली कैसे चली और इसमें किस स्तर पर लापरवाही हुई है?

Next Story
epmty
epmty
Top