स्कार्पियो कार पर चली गोलियां ASI के बेटे और एक महिला की मौत

चंडीगढ़। स्कॉर्पियो कार पर फायरिंग की घटना में ASI के बेटे और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस घटना का कारण जानने में जुटी है।
गौरतलब है कि बीती रात पंजाब के बटाला के कादियां रोड पर एक स्कॉर्पियो कार को निशाना बनाते हुए अज्ञात हमलावारों ने दनादन फायरिंग कर दी। स्कॉर्पियो कार पर गोलियां चलाकर हमलावर फरार हो गए। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो कार चला रहे करनवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भिखोवाल की गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ कार में सवार उसकी रिश्तेदारी हरजीत कौर गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको तत्काल बटाला से अमृतसर के लिए रेफर किया गया लेकिन घायल महिला को बचाया नहीं जा सका।
इस घटना में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस घटना का कारण जानने एवं हमलावरों की शिनाख्त करने में जुट गई है। बताया जाता है कि हमले में जिस करने वीर सिंह की मौत हुई है उसके पिता पुलिस विभाग में ASI है । सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस महिला हरजीत कौर की इस गोली कांड में मौत हुई है वो कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हमलावरों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।