दिनदहाड़े बैरियर पर चली गोलियां-बदमाशों ने तीन को मारी गोली-एक की..

बेगूसराय। राज्य में चल रहे मर्डर की वारदातों के सिलसिले को जारी रखते हुए दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने बैरियर पर अटैक कर वहां मौजूद तीन युवकों को गोली मार दी। दिनदहाड़े गोलियां चलते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।गोली लगने से घायल हुए युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है।

सोमवार को बेगूसराय के रेलवे गुमटी के पास बैरियर पर वसूली करने वाला अमित छोटे वाहनों से वसूली कर रहा था, उस समय बैरियर स्टाफ में शामिल शुभम और प्रिंस भी उसके साथ बैठे हुए थे।
तकरीबन 11:30 बजे दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने बैरियर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बेगूसराय रेलवे स्टेशन से तकरीबन 200 मीटर दूर दिनदहाड़े गोलियां चलने से आसपास के लोगों में दहशत के साथ भगदड़ मच गई।

बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर अमित, शुभम और प्रिंस घायल हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोग पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लहूलुहान पड़े युवकों को अस्पताल में ले गए।
जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया है। बाकी बचे दो युवकों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। दिनदहाड़े गोलियां चलाकर तीन युवकों को घायल करने के मामले की जानकारी मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस अधीक्षक मनीष भी चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक बदमाश अपने ठिकाने पर सुरक्षित पहुंच चुके थे।