₹200 के लिए भाई की हत्या- जुएं के लिए पैसे नहीं देने पर किया मर्डर

₹200 के लिए भाई की हत्या- जुएं के लिए पैसे नहीं देने पर किया मर्डर

बुलंदशहर। दीपावली के मौके पर किस्मत चमकाने के लिए खेले गए जुए में हार के बाद और खेल के लिए₹200 नहीं देने पर युवक ने अपने चचेरे भाई का पीट-पीट कर मर्डर कर दिया। गर्दन पर पैर रखकर खड़े हुए आरोपी ने चाचा के बेटे को लहू लुहान कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के अंतर्गत जनपद के डिबाई कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर मखैना का रहने वाला 30 वर्षीय बबलू मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करता था।


दीपावली मनाने के लिए वह सवेरे के समय अपने घर आया था, रात में पूजा करने के बाद वह गांव में रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए निकल गया। पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई सुनील के यहां जब वह पहुंचा तो वहां पर गांव के कई युवक जुआं खेल रहे थे।

जुएं में सुनील काफी पैसे हार चुका था, पैसे खत्म होने के बाद और जुआ खेलने के लिए सुनील ने बबलू से ₹200 मांगे, जब उसने रुपए देने से इनकार कर दिया तो देर रात दोनों के बीच इसी मामले को लेकर बहस शुरू हो गई।

देखते ही देखते सुनील ने बबलू पर हमला कर दिया। जमीन पर गिराकर सुनील ने बबलू को जमकर ईट घूंसो से मारा पीटा जिससे बबलू बेहोश हो गया। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देखकर सुनील धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बबलू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस फरार हुए सुनील की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top