शादी से 2 दिन पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या- मां के सामने प्रेमी...

शादी से 2 दिन पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या- मां के सामने प्रेमी...

हरदोई। शादी से 2 दिन पहले प्रेमी ने दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारोपी ने मर्डर की इस वारदात को मृतका की मां और छोटी बहन के सामने ही अंजाम दिया। घटना के बाद फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

मंगलवार की सवेरे तकरीबन 3:00 बजे गांव जरेरा निवासी नवरंग सिंह राजपूत की 22 वर्षीय बेटी संगीता अपनी मां लक्ष्मी और छोटी बहन साधना के साथ मकान की छत पर सो रही थी।

इसी दौरान घर के बराबर में बने मंदिर के सहारे प्रेमचंद नामक युवक अपने दोस्त दिनेश के साथ छत पर पहुंचा, दोनों हाथों में तमंचा लेकर पहुंचा प्रेमचंद छत पर सो रही संगीता को खींचकर ले जाने लगा।

इस दौरान मां और छोटी बहन ने जब उसका विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान प्रेमचंद ने संगीता का गला दबाने की कोशिश की तो साधना ने शोर मचा दिया।

आसपास के लोगों को आता देखकर प्रेमचंद संगीता के सीने में गोली मारकर अपने दोस्त के साथ भाग गया। बेहोश होकर गिरी संगीता को लहू लुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मौत का निवाला बनी संगीता की दो दिन बाद यानी 15 में को बारात आने वाली थी, संगीता 2 साल पहले अपनी ननिहाल में गई थी तो वहां पर उसकी मुलाकात प्रेमचंद नामक से युवक से हो गई थी जो संगीता से प्यार करने लगा था और वह उससे शादी करना चाहता था।

हलवाई का काम करने वाले प्रेमचंद के साथ संगीता के परिजनों को अपनी बेटी का रिश्ता मंजूर नहीं था।

Next Story
epmty
epmty
Top