पुलिस दफ्तर में घूसखोरी- 15000 की रिश्वत लेता बाबू गिरफ्तार

पुलिस दफ्तर में घूसखोरी- 15000 की रिश्वत लेता बाबू गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

फर्रुखाबाद। रिश्वतखोरी के मामले में कार्यवाही करने वाली पुलिस का बाबू घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में तैनात बाबू को रिश्वतखोरी के आरोप में लखनऊ मुख्यालय से आई टीम ने 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।

राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यालय से आई एंट्री करप्शन की 6 सदस्यीय टीम ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में काम करने वाले बाबू को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


अरेस्ट के किये गए आरोपी ने हेड कांस्टेबल से विभागीय काम के एवज में घूस मांगी थी। टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपी लिपिक से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तकरीबन 3 घंटे तक पूछताछ की, इसके बाद टीम घूसखोर बाबू को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top