सुबह सुबह रिश्वतखोर लगा हाथ- ACM 4 का चपरासी रंगे हाथ पकड़ा

सुबह सुबह रिश्वतखोर लगा हाथ- ACM 4 का चपरासी रंगे हाथ पकड़ा

मेरठ। एंटी करप्शन टीम की ओर से दिन निकलते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही में एसीएम चतुर्थ के चपरासी को विभाग में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। चपरासी द्वारा मांगी गई रिश्वत की शिकायत पर मौके पर पहुंचे एंटी करप्शन की टीम ने उसे अरेस्ट किया है।

सोमवार को एंटी करप्शन की टीम ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कलेक्ट्रेट स्थित एसीएम- चतुर्थ के दफ्तर में छापा मार कार्यवाही करते हुए कार्यालय के चपरासी रणवीर को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है।


बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए चपरासी ने पीड़ित का काम करने के लिए उससे पैसे मांगे थे, जिसकी एंटी करप्शन विभाग के पास शिकायत की गई थी। टीम ने सवेरे दफ्तर पर छापा मार कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर चपरासी को पकड़ लिया है।

एंटी करप्शन की टीम फिलहाल गिरफ्तार किए गए चपरासी को लेकर थाना सिविल लाइन पहुंची है, जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top