स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बम? संदिग्ध के थैले की तलाशी में मिले..

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बम? संदिग्ध के थैले की तलाशी में मिले..
  • whatsapp
  • Telegram

फरीदाबाद। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक पैसेंजर के पास बम होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेलगाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और संदिग्ध को पकड़कर उसके पास मौजूद सामान की तलाशी ली, जिसे देख पुलिस भी दांत पिसती रह गई।

रविवार को फरीदाबाद में पुलिस को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होकर यात्रा कर रहे एक पैसेंजर के पास बम होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया।


पुलिस ने ट्रेन में यात्रा करते हुए जा रहे संदिग्ध को पकड़कर उसकी तलाशी ली। संदिग्ध के थैली की तलाशी में खाने पीने का सामान और अमरुद भरे हुए मिले। संदिग्ध की पहचान बिहार के मधुबनी के रहने वाले सुशील के तौर पर हुई है जो फल मंडी में काम करता है।

तलाशी के बाद दांत पिसती हुई रह गई पुलिस ने सुशील सैनी को छोड़ दिया। उधर काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर ने रोहतक की जनता कॉलोनी की रहने वाली डॉक्टर प्रियंका शर्मा को हिरासत में लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top