घर के पास मिली लाश- गला रेतकर किशोरी का मर्डर मचा हड़कंप

घर के पास मिली लाश- गला रेतकर किशोरी का मर्डर मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। घर से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर 15 साल की किशोरी का खून से लथपटू शव पडा मिलने से लोगों में सनसनी सी फैल गई है। किशोरी की गला काटकर हत्या की गई है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया है कि बृहस्पतिवार को प्रयागराज के घूरपुर में रहने वाली 15 साल की किशोरी सवेरे तकरीबन साढे पांच बजे अपने घर से निकली थी।

प्रातः तकरीबन 8:00 बजे ग्रामीणों ने उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी हुई देखी, किशोरी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने के गहरे निशान थे। मजदूरी करने वाले पिता रमेश की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी यमुनानगर ने बताया है कि मर्डर की इस वारदात को लेकर किशोरी के परिवार ने किसी के साथ अपनी रंजिश होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हत्या की वजह का पता लगाते हुए मर्डर करके फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top