अवैध संबंध के शक में भाजपा समर्थित उपसरपंच की हत्या

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में एक सनसनीखेज वारदात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित उप सरपंच हेमलाल मिर्चे की अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आराेपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उपसरपंच हेमलाल (उपसरपंच) के रूप में हुई है। आरोपी पवन कुमार मिर्चे ने रविवार देर रात उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में सिर और गले पर गहरी चोट लगने से हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंध के शक से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।