सैलून में बाल कटवा रहे भाजपा नेता की बाहर खींचकर ठुकाई-दौड़ा दौड़ा कर

बदायूं। सैलून के भीतर बाल कटवा रहे भाजपा नेता को कॉलर पकड़कर बाहर खींचते हुए दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। खुद को छुड़ाने के लिए भाजपा नेता जब जमीन पर गिर पड़े तो उनके पैर पकड़कर उन्हें जमीन पर खींचा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाजपा नेता की जान बचाई।
जनपद के कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथोली के रहने वाले बीजेपी बूथ अध्यक्ष चेतेंद्र 21 जून को गांव में आयोजित की गई पार्टी की बैठक के बाद सैलून पर बाल कटवाने के लिए पहुंचे थे।

आरोप है कि इस दौरान दुकान पर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने पहले उनके साथ गाली गलौज की और विरोध किए जाने पर उन्होंने कॉलर पकड़कर भाजपा नेता को बाहर खींच लिया और उन्हें पीटने लगे। जान बचाने के लिए जब भाजपा नेता वहां से भागे तो सपाईयों ने पीछा करते हुए उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सपाईयों से खुद को छुड़ाने के चक्कर में जब भाजपा नेता जमीन पर गिर पड़े तो आरोप है सपाइयों ने उनका पैर पकड़कर उन्हें तकरीबन 20 मीटर तक जमीन पर घसीटा इस दौरान कर उनके सिर को भी सड़क से मिला दिया गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर उनकी जान बचाई।

अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता का कहना है कि गांव में आयोजित बैठक में उन्होंने भाजपा की रीति नीति के बारे में पब्लिक को बताया था। इससे सपा के लोग चिढ़ गए थे। जिसके चलते बाद में मुझे पीटा गया।आरोप है कि पुलिस ने दबंग सपाईयों के खिलाफ केवल शांति भंग की कार्यवाही कर मामले को रफादफा कर दिया।