हमला कर भाजपा नेता का मर्डर-आरोपी फरार- भागदौड़ में लगी पुलिस

बेंगलुरु। देवी कैंप से वापस लौट रहे भाजपा नेता पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। बुरी तरह से की गई पिटाई की वजह से भाजपा नेता की मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को कर्नाटक के कोप्पल जनपद के गंगावती शहर में अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेंकटेश कुरुबारा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है।
मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक 31 साल के वेंकटेश की हत्या उस समय की गई है जब वह देवी कैंप से गंगावती वापस लौट रहे थे।
कोप्पल रोड पर लीलावती एलुभू किलु हॉस्पिटल के सामने पहुंचते ही पहले से ही घात लगाकर खड़े कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। धारदार हथियारों के हमले के साथ मारपीट किए जाने से भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम के साथ मौके से फरार हो गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार हुए हमलावरों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।