भाजपा पार्षद के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप- हाथ पैर बांधकर की दरिंदगी

मेरठ। पति के साथ किसी बात को लेकर हुई कहासुनी से गुस्साकर घर छोड़कर निकली भारतीय जनता पार्टी के पार्षद के ड्राइवर की पत्नी को निशाना बनाते हुए कई लोगों ने हाथ पैर बांधकर उसके साथ दरिंदगी की और बाद में उसे रेलवे हाल्ट के पास छोड़कर फरार हो गए। पब्लिक के हंगामे के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दरिंदगी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई गैंगरेप की घटना के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के ऐरा गार्डन में रहने वाले भाजपा पार्षद की गाड़ी के ड्राइवर का बुधवार की रात अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
बात इस नौबत तक पहुंची कि ड्राइवर की पत्नी घर छोड़कर बाहर निकल गई, युवक ने आवाज देकर उसे वापस बुलाया भी, लेकिन वह नहीं मानी और घर छोड़कर निकल गई।
गुस्से में आई महिला भटकते भटकते लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में पहुंच गई, जहां मिले तीन युवकों ने विश्वास में लेकर उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और वह महिला को अपने कमरे पर ले गए।
अनजान जगह आया देख जब महिला ने विरोध किया तो युवकों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद बारी-बारी से उन्होंने महिला के साथ अपना मुंह काला किया। हवस शांत करने के बाद तीनों युवक महिला को नूर नगर रेलवे हाल्ट के पास छोड़कर भाग निकले।
किसी तरह घर पहुंची महिला ने पति को घटना की जानकारी दी, बृहस्पतिवार को ही पति भाजपा पार्षद के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने पहले तो मुकदमा दर्ज नहीं किया।
जब पार्षद कार्यकर्ताओं को लेकर थाने पहुंचे और वहां पर हंगामा हुआ तो पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ में जुटी।
पुलिस ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले सद्दाम, वसीम और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है।