मां के इलाज के लिए मकान बेचने युवक को BJP पार्षद के भाई व भतीजे..

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद के भाई और भतीजे ने अस्पताल में भर्ती मां के इलाज के लिए पैसों की पूर्ति को मकान बेचने आए युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। बाप बेटे द्वारा युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया।
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के होलिका मैदान इलाके का रहने वाला 18 वर्षीय देव ठाकुर जो मौजूदा समय में हरिद्वार में रह रहा है और उसकी मां ऋषिकेश के एम्स में एडमिट है, वह अपनी मां के इलाज के लिए पैसों के बंदोबस्त को अपने पैतृक मकान बेचने को आया था।
देव ठाकुर ने अपने चाचा से कहा कि उसे मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, इसलिए अपना मकान बेच देते हैं। बताया जा रहा है कि मकान बेचने को लेकर शाम के समय उसका अपने ताऊ मुनमुन के साथ विवाद हो गया।
आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कुलदीप नारायण के भाई हरिओम सिंह और उसका बेटा अपने मकान से बाहर आए और वह देव ठाकुर से भिड गए। थोड़ी देर बाद ही अंदर पहुंचे बाप बेटा लोहे की राॅड और लाठी डंडे उठाकर ले आए। आरोपियों ने लोहे की राॅड और डंडों से देव ठाकुर पर हमला बोल दिया।
जब वह जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने उसे सड़क पर घेर कर तथा दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां बरसाई। बचने के लिए घर के अंदर भाग कर दरवाजा बंद करने लगा तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और लोहे की राड से हमला कर लहू लुहान कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।