बिलाल ने एडिट कर बनाया CM का आपत्तिजनक फोटो- अब देख रहा हवालात

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसे आपत्तिजनक रूप देने वाला बिलाल अब थाने की हवालात देख रहा है। साइबर टीम की मदद से पहचान करते हुए सीएम का आपत्तिजनक फोटो बनाने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को गाजियाबाद कमिश्नरेट के लोनी थाना क्षेत्र की मुस्तफा कॉलोनी में रहने वाले बिलाल पुत्र यामीन ने अपने दिमाग का गलत इस्तेमाल करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर उसमें आपत्तिजनक बदलाव कर दिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लाइक, शेयर की इंतजार में लग गया।

उधर जैसे ही मुख्यमंत्री की यह फोटो वायरल हुई वैसे ही लोगों में आरोपी के खिलाफ रोष उत्पन्न होने लगा। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही अपनी सक्रियता शुरू कर दी।
साइबर टीम की मदद से आरोपी की पहचान कर कमिश्नरेट पुलिस ने दबिश देकर बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर अब उसे जेल यात्रा पर भेजा गया है।