मलिक को घर छोड़कर आ रहे पेट्रोल पंप मैनेजर को बाइक सवारों ने मारी गोली

मलिक को घर छोड़कर आ रहे पेट्रोल पंप मैनेजर को बाइक सवारों ने मारी गोली

बिजनौर। मालिक को उसके घर छोड़कर वापस लौट रहे पेट्रोल पंप मैनेजर को बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने गोली मारकर मरणासन्न कर दिया है। गंभीर हालत के चलते घायल हुए पेट्रोल पंप मैनेजर को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस दौड़ धूप करते हुए गोली मार कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के बालावाली स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाला मंडावर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी योगेंद्र शर्मा शनिवार की देर रात अपने मालिक आमुख दीक्षित को उनके घर छोड़ने के लिए गया था।

वापस लौटते समय जैसे ही पंप मैनेजर की बाइक मर्सी हॉस्पिटल के पास पहुंची तो उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन हमलावरों ने योगेंद्र के पेट में गोली मार दी, रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, उस समय तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हुए योगेंद्र को लेकर स्थानीय अस्पताल गई, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

घायल की पत्नी वर्षा की शिकायत पर पुलिस ने घटना के सिलसिले में गांव के ही रहने वाले तरुण और मंगल समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने घटना को लेकर बताया है कि इस मामले में कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top