मुठभेड़ में बावरिया गैंग का बदमाश गिरफ्तार- पैर में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने बावरिया गैंग के अंतर्जनपदीय बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी बुढ़ाना सुभाष अत्री के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर छविकांत चौहान, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल निर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल विकास, हेड कांस्टेबल अमरदीप और कांस्टेबल नकुल सांगवान की टीम ने कांधला मार्ग पर हुई मुठभेड़ में बावरिया गैंग के अंतर्जनपदीय बदमाश पतराम उर्फ संतराम पुत्र चिरंगी निवासी खुशहालपुर पूनम विहार थाना मझोला जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है।

बुढाना पुलिस की बदमाश के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब मुखबिर से पता चला कि बावरिया गैंग का अंतर जनपदीय बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मेरठ करनाल हाईवे से होता हुआ बुढाना की तरफ आने वाला है।
मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद गठित की गई पुलिस टीम मेरठ करनाल हाईवे पर छंगा होटल के पास पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाने लगी। थोड़ी देर बाद की मेरठ की तरफ से एक संदिग्ध बाइक आई हुई दिखाई दी।
चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किये जाने पर बाइक सवार नहीं रुका और तेजी से बाइक को मोड कर बुढ़ाना कांधला मार्ग पर एचपी गैस गोदाम की तरफ नहर पटरी के रास्ते भागने लगा।
पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा किया, परंतु आगे रास्ता बंद होने की वजह से बदमाश बाइक को छोड़कर पुलिस टीम पर गोली चलाता हुआ ईख के खेत में घुस गया। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने जब आत्मरक्षा में सूक्ष्म फायरिंग की तो बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया।
पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस के अलावा एक बाइक बरामद की है।


