बजाज शोरूम मालिक का मर्डर कर कुएं में फेंकी लाश- साथी की भी हत्या

नीमराना। उत्तर प्रदेश से अपने साथी के साथ जनरेटर की खरीदारी करने के लिए आए बाइक शोरूम मलिक की हत्या कर दी गई है। उनके साथी को भी मर्डर कर ठिकाने लगाने के साथ दोनों की लाश अलग-अलग कुएं में फेंक दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने कुओं से दोनों की लाशें निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और मामले की जांच में जुट गई।
बुधवार को शाहजहांपुर SHO मनोहर लाल मीणा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले बजाज बाइक शोरूम के मालिक अशोक सिंह और उनका मैकेनिक विकास 19 सितंबर से लापता थे। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि 16 सितंबर को उन्होंने ऑनलाइन जनरेटर का सौदा किया था। ₹900000 के जनरेटर को 3:50 लख रुपए में देने का झांसा देकर उसे खरीदने के बहाने बजाज शोरूम मालिक को जयपुर बुलाया गया था।

शोरूम मालिक के भाई आईआरएस अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने 21 सितंबर को दिल्ली के रेल भवन में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मंगलवार को पुलिस ने कोटपूतली बहरोड जनपद के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग कुओं से स्थानीय लोगों की सूचना पर 2 शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान बजाज शोरूम मालिक और उनके मैकेनिक के रूप में की गई है।
लाश मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन लखनऊ से नीमराणा के लिए रवाना हो गए हैं।