हाईवे स्थित ढाबे पर DU की छात्रा से रेप का प्रयास- टॉयलेट से खींचकर..

हाईवे स्थित ढाबे पर DU की छात्रा से रेप का प्रयास- टॉयलेट से खींचकर..

मैनपुरी। जीटी रोड हाईवे स्थित ढाबे पर आकर रुकी रोडवेज बस में सवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। टॉयलेट के लिए बाथरूम की तरफ गई स्टूडेंट को जंगल में खींचकर ले जाने की कोशिश की गई। ढाबे पर मौजूद लोगों ने घेराबंदी कर दुष्कर्म की कोशिश में लगे चार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक प्रतापगढ़ की रहने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की 18 वर्षीय बीएससी की छात्रा बस में सवार होकर राजधानी दिल्ली जा रही थी।

राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज की यह बस जिस समय जीटी रोड हाईवे से होते हुए गुजर रही थी तो लंबी दूरी होने की वजह से ड्राइवर ने सड़क किनारे स्थित सिटीजन ढाबे पर गाड़ी को जलपान आदि के लिए रुक दिया।


इस दौरान रोडवेज बस से उतरी छात्रा टॉयलेट के लिए बाथरूम की तरफ गई। बाथरूम में पहले से ही कोई अन्य महिला थी जिसके चलते वह उसके बाहर निकलने का इंतजार करने लगी।

इसी बीच कस्बा भौगांव का रहने वाला सुनील कुमार अपने दोस्त नारायण, विशाल और दिनेश के साथ वहां पर पहुंच गया और बाथरूम के बाहर खड़ी स्टूडेंट के साथ छेड़खानी शुरू कर दी।

आरोपियों ने दुस्साहस दिखाते हुए छात्रा को खींचकर खेतों में ले जाने का प्रयास किया। अपनी अस्मत खतरे में पड़ी देख छात्रा ने जब शोर मचाया तो ढाबे पर मौजूद कर्मचारी और वहां पर रुके अन्य यात्री मौके की तरफ दौड़ लिए।

पब्लिक ने चारों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उनकी जमकर कुटाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाकर चारों आरोपी उसे सौंप दिए गए।

सीओ भौगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया है कि मौके से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top