सब रजिस्ट्रार से 25 लाख रुपए की वसूली की कोशिश- दो गिरफ्तार

सब रजिस्ट्रार से 25 लाख रुपए की वसूली की कोशिश- दो गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

ठाणे। कथित रूप से पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता बनाकर ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार को धमकाकर उनसे 25 लाख की जबरिया वसूली कोशिश में लगे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कथित तौर पर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता बनकर ठाणे जनपद के एक जॉइंट सब रजिस्ट्रार को धमकाने और उनसे 25 लख रुपए की जबरन वसूली करने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया है कि अरेस्ट किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (2) यानी जबरन वसूली और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अरेस्ट किए गए दोनों आरोपियों को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top