निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर हमला- बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर हमला- बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

संत कबीर नगर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में साझीदार निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए प्रदेश सचिव को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

संत कबीर नगर जनपद के दुधारा थाना क्षेत्र के नौवा गांव के समीप लगे पेट्रोल पंप के पास निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम पर हमला किया गया है।

अटैक की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीज चिउटना के पास एक दुकान से चाय पीने के बाद अपनी चार पहिया गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहे थे।

जैसे ही निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव दुधारा थाना क्षेत्र के नौवा गांव के पास लगे पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे, वैसे ही बाइक पर सवार होकर तेजी के साथ आए तो बदमाशों ने उनके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। रात के सन्नाटे में गोलियों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए।

बाइक सवार बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली अब्दुल अजीम के पैर में जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम के साथ मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही दुधारा थाना प्रभारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल हुए अब्दुल अजीम को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और इलाज शुरू कर दिया।

निषाद पार्टी के सचिव पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही पार्टी से जुड़े कई लोगों के अलावा कार्यकरता हॉस्पिटल में पहुंचे और वहां भर्ती अब्दुल अजीम का हाल-चाल जाना।

घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर हमला किसने और क्यों किया है? पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top