NH 58 स्थित ढाबे पर हमला-रुकी यात्री बस में जबरन चढ़ने की..

मुजफ्फरनगर। शहर के बाहर से होकर गुजर रहे दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 पर चौराहे के पास स्थित ढाबे पर देर रात हमला किया गया। इस दौरान रात्रि विश्राम के लिए रुकी बस में भी हमलावरों द्वारा जबरन चढ़ने की कोशिश की गई, जिससे पैसेंजर में दहशत पसर गई।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर रथेड़ी- नसीरपुर चौराहे के पास स्थित सुखदेव ढाबे पर देर रात उस समय हमला किया गया, जब एक पैसेंजर बस रात्रि विश्राम के लिए ढाबे पर आकर रुकी थी।
आरोप है कि ढाबे पर पहुंचे लोगों ने रात्रि विश्राम के लिए रुकी बस में जबरन चढ़ने की कोशिश की। ढाबा कर्मचारियों एवं यात्रियों ने जब बस में चढ़ रहे लोगों का विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में मौके पर जमा हुए दर्जनों लोगों की मौजूदगी के बावजूद हमलावरों ने ढाबे पर अटैक कर दिया। इस दौरान ढाबे की कुर्सियां और टेबल तोड़ने के साथ कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने ढाबे पर लगे सीसीटीवी के फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं, जिसमें ढाबे पर हमले की घटना दर्ज हुई मिली है। ढाबा संचालक पुष्पराज ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। किसी रंजिश के तहत इस अटैक की ढाबा मालिक ने आशंका जताई है।