पुलिस के पहुंचते ही प्रेमिका को लगाया ठिकाने फिर खुद को मारी गोली

बुलंदशहर। फूफा के साथ फरार जोड़े को पकडने को पहुंची पुलिस टीम को देखते ही प्रेमी प्रेमिका घर के अंदर छुप गए। जब पुलिस ने अंदर घुसने की कोशिश की तो प्रेमी ने पहले तो अपनी प्रेमिका को गोली मार कर उडाया, फिर खुद की कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना छपार पुलिस 22 सितंबर को दर्ज मुकदमे के सिलसिले में गायब हुए युवक और युवती को बरामद करने के लिए बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सराय किशन चंद में नरेंद्र कुमार के यहां किराए पर रह रहे प्रेमी प्रेमिका को पकडने को पहुंची थी।
डिबाई पुलिस के साथ मिलकर 15 पुलिस कर्मियों ने पूरे मकान को घेर लिया, उस समय पुलिस के साथ युवक का फूफा प्रमोद, ग्राम प्रधान विनोद कुमार और गांव के ही रहने वाले राजेंद्र एवं सुशील कुमार भी मौजूद थे।
पुलिस ने पूरे मकान की घेराबंदी के बाद युवक युवती को बाहर आने को कहा। जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो युवक के फूफा प्रमोद ने स्पीकर से कहा कि मैं हूं प्रमोद तुम्हारा फूफा, मेरे साथ पुलिस है और डरने की कोई बात नहीं है। लिहाजा बाहर आ जाओ। इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने मकान में घुसने की कोशिश की।

इसी दौरान पड़ोसी के मकान की छत से गोलियां चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लड़का लड़की के सिर में गोली लगी हुई थी, मौके पर एक तमंचा तथा एक खोखा कारतूस तथा एक खोखा तमंचे की चेंबर में फंसा हुआ पड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, सीओ शोभित कुमार और फोरेंसिक टीम के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार जनपद के फखरेड़ा भगवानपुर का रहने वाला 26 वर्षीय प्रिंस पिछले कई साल से मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र के गांव छपार स्थित अपनी ननिहाल में रह रहा था। तकरीबन 2 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती पड़ोस में ही रहने वाली 16 वर्षीय जिया के साथ हो गई थी। दोनों के बीच शुरू हुआ प्रेम प्रसंग जब चरम पर पहुंच गया तो उन्होंने शादी की बात कही।
लड़का लड़की के गुर्जर और जाट समाज से होने की वजह से परिजन दोनों की शादी को तैयार नहीं हुए। इस पर 19 सितंबर की रात जिया गायब हो गई। रात भर खोजने पर भी उसका पता नहीं चला, बाद में जब प्रिंस भी गायब मिला तो लड़की के परिजनों ने 22 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी दिन प्रिंस गायब हुई लड़की जिया को लेकर बुलंदशहर के डिबाई कस्बे में रहने वाले अपने फूफा प्रमोद के घर पहुंच गया, जहां प्रमोद ने प्रिंस का विरोध किया और लड़की को उसके घर वापस पहुंचाने को कहा।
प्रिंस ने जब कुछ दिन का समय मांगा तो प्रमोद ने उसे सराय कृष्ण चंद्र में किराए का मकान दिला दिया और पुलिस को मामले की सूचना दे दी।
बृहस्पतिवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस बुलंदशहर पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी।