मामूली सी बात पर लाठी से प्रहार कर वृद्ध ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

शाहजहांपुर। वृद्ध ने लाठी से पीट कर दिन निकलते ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, सवेरे किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था, पति द्वारा लाठी से किए गए वार से बुरी तरह लहूलुहान हुई महिला की मौके पर मौत हो गई।
रविवार को जनपद शाहजहांपुर के तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव धानपुर में रहने वाले 65 वर्षीय कल्याण का किसी बात को लेकर अपनी 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी के साथ विवाद हो गया था।
आपसी कहासुनी होने ने से बुरी तरह आहत हुए कल्याण ने डंडे से अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया, इसी दौरान डंडा लगते ही शांति के सिर से खून का फव्वारा छूट पड़ा, अत्यधिक खून बहने की वजह से शांति की मौके पर ही मौत हो गई।
दिन निकलते ही हुई मर्डर की इस वारदात के सिलसिले में जैसे ही गांव के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, वैसे ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी राकेश तोमर ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।