दुश्मन ना करे दोस्त ने जो काम किया है- ऐसे अपने दोस्त की ली जान...

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून के डालनवाला इलाके से दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक दोस्त ने अपने ही साथी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित दोस्त शिबरन साहनी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि देहरादून के डालनवाला क्षेत्र से सामने आई घटना ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं, एक दोस्त ने अपने दोस्त पर उस वक्त हमला किया जिसका उसने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। उसका दोस्त संतोष साहू अपने दोस्त शिबरन को अस्पताल ले जा रहा था उसकी मदद करने के लिए, लेकिन दुश्मन ना करे दोस्त ने जो काम किया है। एक्टिवा पर संतोष के पीछे बैठे उसके दोस्त शिबरन ने हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर पीछे से जोरदार वार कर दिया। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुई घटना...
दरअसल, शुक्रवार की शाम को दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। दोनों दोस्तों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई होते देख संतोष के भाई राहुल ने मामला शांत करने की कोशिश करते हुए दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान राहुल के कड़े से आरोपित शिबरन के चेहरे पर हल्की सी चोट आ गई। जिसके बाद संतोष तुरंत अपने दोस्त शिबरन को स्कूटी से अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में उसके दोस्त शिबरन ने संतोष पर अपने पास छुपाकर रखा हथौड़ा निकालकर उसके सिर पर जोर से मार दिया। स्कूटी वहीं पर अनियंत्रित होकर गिर गई और संतोष अचेत हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची डालनवाला पुलिस ने तत्काल संतोष को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि संतोष देहरादून में फल सब्जी की ठेली लगता था। देखिए पुलिस ने संतोष के भाई राहुल साहू की तहरीर पर आरोपित शिबरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है और उसके हथियार को भी कब्जे में ले लिया गया है।