74 साल की पत्नी के मर्डर के बाद बुजुर्ग का सुसाइड का प्रयास

74 साल की पत्नी के मर्डर के बाद बुजुर्ग का सुसाइड का प्रयास
  • whatsapp
  • Telegram

पालघर। 81 साल के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी का चाकू से गोद कर मर्डर करने के बाद खुद भी अपनी जान देने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महाराष्ट्र के पालघर के वसई इलाके में जिंदगी से हार मानकर अंजाम दी गई हत्या की वारदात के अंतर्गत 81 साल के बुजुर्ग ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी का चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया।

हत्या कर पत्नी को ठिकाने लगाने के बाद बुजुर्ग ने सुसाइड का प्रयास करते हुए अपने हाथ की कलाई की नसें काट ली। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने घटनास्थल के हालत गंभीर देखने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हुए पड़े बुजुर्ग को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि बुजुर्ग दंपत्ति पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते बीमारी से छुटकारा पाने के लिए बुजुर्ग ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी अपनी जान देने का प्रयास किया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top