टक्कर मारने के बाद बस से उतरकर भागा ड्राइवर- गड्ढे में गिरी बस

टक्कर मारने के बाद बस से उतरकर भागा ड्राइवर- गड्ढे में गिरी बस
  • whatsapp
  • Telegram

एटा। सड़क पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मारने के बाद भाग रहा ड्राइवर भीतर बैठे 45 यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर बस से कूद कर भाग गया। इसके बाद बेकाबू हुई बस 5 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में घायल हुए तीन यात्रियों के साथ दो राहगीर हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए हैं।

अमापुर से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे परिवार और उनके रिश्तेदार बस में सवार होकर फिरोजाबाद जा रहे थे।

तकरीबन 45 लोगों को लेकर जा रही बस के ड्राइवर ने हर देवी इंटर कॉलेज के पास पैदल जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी, इसके बाद ड्राइवर ने पकड़े जाने के डर से अपनी बस की रफ्तार बढाकर गाड़ी भगा दी।


लोगों ने चिल्ला कर बस को रोकने की कोशिश की। जब ड्राइवर को लगा कि लोग उसका पीछा कर रहे हैं तो उसने गाड़ी की स्पीड कम की और चलती बस से कूद कर भाग गया।

ड्राइवर के कूदते ही बेकाबू हुई बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। बस के गड्ढे में गिरते ही मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में घायल हुए तीन बस यात्रियों के साथ दो राहगीरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top