हत्या कर महिला को सूटकेस में बंद कर फेंका- तोड़ मरोड़ कर पैक की गई..
गाजियाबाद। सूटकेस के भीतर महिला की लाश पड़ी मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूटकेस को कुत्तों द्वारा खींचे जाने पर हुए शक के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस के साथ महिला पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा।
मंगलवार को जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की शिव वाटिका कॉलोनी में चादर में लपेटकर फेंके गए सूटकेस के अंदर 28 साल की महिला की लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई।
मामला उस समय उजागर हुआ जब सूटकेस को कुत्ते खींच रहे थे, आसपास के लोगों ने शक होने पर तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ महिला पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा।
सूटकेस खोलकर देखे जाने पर अंदर मिली महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। गले पर भी निशान होना पाए जा रहे हैं। महिला की नाक से खून बह रहा है।
पुलिस का मानना है कि महिला की गला दबा कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को तोड़ मरोड़ कर सूटकेस में पैक किया गया।
पुलिस का मानना है कि हत्या कर लाश को यहां पर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस चौकी शव की पहचान कराने की कोशिशों में जुटी हुई है।