महिला की हत्या कर पहले नहाए चोर-फिर चुराये एक लाख रुपए व 40 ग्राम सोना

हैदराबाद। घर में घुसे बदमाशों ने कुकर से प्रहार कर पहले महिला की हत्या की और फिर नहा कर नए कपड़े पहने। इसके बाद चोर 40 ग्राम सोना और ₹100000 चुराकर आराम के साथ घर से कूच कर गए। मामले की छानबीन में लगी पुलिस बदमाशों की गर्दन तक अपने हाथ पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।
बृहस्पतिवार को हैदराबाद के साइबराबाद इलाके की स्वानलेक अपार्टमेंट्स के भीतर रहने वाली 50 साल की महिला की हत्या कर घर के भीतर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है।

10 सितंबर को अंजाम दी गई घटना के अंतर्गत अपार्टमेंट के 13 वें फ्लोर पर अपने पति और बच्चे के साथ रहने वाली 50 साल की रेणुका अग्रवाल जिस वक्त घर के भीतर अकेली थी और उसका 26 साल का बेटा तथा पति दफ्तर गए हुए थे तो इसी दौरान घर के भीतर दो चोर दाखिल हुए।
पुलिस ने बताया कि मर्डर और चोरी की इस वारदात का उस समय पता चला जब बुधवार की शाम काफी समय तक कॉल करने के बाद भी रेनू ने अपने मकान का दरवाजा नहीं खोला।
बेटे और पति ने प्लंबर को बुलाकर मकान के दरवाजे को खुलवाया, इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के माध्यम से देखा कि चोरों ने कुकर से महिला की हत्या करने के बाद गले को कैंची से काटा और उसके बाद घर के बाथरूम में जाकर नहाए। वहां पर उन्होंने कपड़े बदले और घर में रखे ₹100000 के साथ 40 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।