सफाई के बाद मेड ने अपना पेशाब छिड़ककर किया बर्तनों का शुद्धिकरण

बिजनौर। घर के कामकाज के लिए रखी गई महिला ने बर्तन सफाई के बाद किचन में आराम के साथ पेशाब किया और गिलास में भरे पेशाब को साफ किये बर्तनों पर छिड़कते हुए उनके जीवाणु पूरी तरह से खत्म कर दिए। शक होने पर लगाए गए खुफिया कैमरे में नौकरानी की यह करतूत कैद हुई है।
जनपद बिजनौर के नगीना में रहने वाले सर्राफा कारोबारी के घर पर घरेलू काम करने वाली नौकरानी की घिनौनी करतूत सामने आई है। जिसने नौकरानियों पर आश्रित रहने वाले लोगों को भीतर तक बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दिया है कि सर्राफा कारोबारी के किचन में बर्तन सफाई के बाद नौकरानी ने आराम से गिलास में पेशाब किया और फिर उसे थोड़ी देर पहले साफ किये बर्तनों पर छिड़क दिया।
पिछले तकरीबन 10 सालों से घर में नौकरानी का काम करने वाली महिला काम करते वक्त किसी को किचन में नहीं जाने देती थी, इसी के चलते सर्राफा कारोबारी और उसके परिजनों को महिला के इरादों पर शक हुआ।
जिसके चलते उन्होंने किचन के सामने हिडन कैमरा लगवा दिया। 20 अगस्त को घर पर काम करने वाली महिला की गंदी करतूत कमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बृहस्पतिवार को जब महिला रोजाना की तरह घर में काम करने पहुंची तो कारोबारी ने पुलिस को बुला लिया और उसकी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज उसकी करतूत फुटेज के माध्यम से दिखाई।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर शांति भंग में उसका चालान कर दिया है। शुक्रवार को अदालत ने महिला को जमानत दे दी है।