बहस के बाद बीएसएफ जवान ने सीनियर को मारी गोली- मौके पर मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान ने अपने सीनियर का मर्डर कर दिया है। किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद बीएसएफ जवान ने सीनियर को गोली मार दी। अस्पताल ले जाएं गये सीनियर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जवान को अरेस्ट कर लिया है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कैंप के भीतर किसी बात को लेकर हुई बहस के दौरान कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा ने अपने सीनियर हैड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की गोली मारकर हत्या कर दी।
दोनों जवान बीएसएफ की एक यूनिट में तैनात थे, मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद यूनिट को इलाके में तैनात किया गया था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। बीएसएफ ने कोर्ट आफ इंक्वारी का आदेश दिया है और कहा है कि घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।