स्कूटी विवाद में एक्ट्रेस के चचेरे भाई का मर्डर- बेरहमी से किया कत्ल

नई दिल्ली। पार्किंग के मामले को लेकर हुए विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया गया है। आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर बॉलीवुड एक्ट्रेस के चचेरे भाई को बुरी तरह से लहू लुहान कर दिया नजदीकी अस्पताल में ले जाएं गये युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस वारदात के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राजधानी के निजामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल लेने में स्कूटी खड़ी करने के मामले को लेकर हुए विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के 42 वर्षीय चचेरे भाई आसिफ कुरेशी की हत्या कर दी गई है।
मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का चचेरा भाई आसिफ कुरेशी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने घर लौटा था और उसने अपने मकान के गेट के सामने एक स्कूटी को खड़ी पाया था।
स्कूटी मकान के गेट के सामने से हटाकर एक तरफ खड़ी करने को लेकर उसका पड़ोस के लोगों से विवाद हो गया, इसके बाद आरोपियों ने आसिफ कुरेशी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से लहू लुहान हुए आसिफ को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मर्डर की इस वारदात को लेकर आसिफ कुरेशी की पत्नी और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मामूली सी बात पर आसिफ कुरेशी का धारदार हथियारों से काटकर बेरहमी के साथ मर्डर कर दिया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस ने मर्डर की इस वारदात के सिलसिले में 19 वर्षीय उज्जवल और 18 वर्षीय गौतम को गिरफ्तार किया है, दोनों सगे भाई होना बताए गए हैं और वह आसिफ कुरेशी के घर के पास ही रहते हैं।