पहाड़ में हादसा-100 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो- 8 लोग के सवार

पहाड़ में हादसा-100 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो- 8 लोग के सवार

चमोली। कुराड प्रार्था मोटर मार्ग पर वे एक बड़े हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों को लेकर जा रही बोलोरो बेकाबू होने के बाद तकरीबन 100 मी गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने खाई में गिरी बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

चमोली जनपद के कुराड पार्था मोटर मार्ग पर हुए बड़े हादसे में थराली से चलकर हरी नगर लेताल जा रही बोलोरो रास्ते में बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित तकरीबन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बोलेरो में पांच पुरुषों के अलावा दो महिलाएं तथा एक बालिका सवार थी। बोलेरो के खाई में गिरते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

पहाड़ में हो रहे शोर शराबे की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और हादसे को देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बोलेरो के साथ खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाल कर सभी को थराली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट कराया।जहां सभी का ट्रीटमेंट चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top