5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया एसीबी अधिकारी निकला फर्जी

5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया एसीबी अधिकारी निकला फर्जी

विशाखापट्टनम। एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बनकर घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति की गई छानबीन में पूरी तरह से फर्जी अधिकारी निकला है।

विशाखापट्टनम में एंटी करप्शन ब्यूरो का फर्जी अधिकारी बनकर घूस मांगने के आरोप में बालगा सुधाकर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताने वाला सुधाकर मधुर वाड़ा सब रजिस्टार दफ्तर में गया था और खुद को एसीबी इंस्पेक्टर बताकर ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार से मिला था।

सुधाकर ने अधिकारी से कहा कि उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई है, अगर ₹500000 नहीं दिए गए तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बातचीत किए जाने पर ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब खुद को एसीबी बताने वाले सुधाकर से पूछताछ की तो उसका फर्जी वादा खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top