रेप मामले में गिरफ्तार AAP विधायक फरार-पुलिस पर चलाई गोलियां

रेप मामले में गिरफ्तार AAP विधायक फरार-पुलिस पर चलाई गोलियां
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़‌। बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर थाने ले जाए जा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक रास्ते में अपने साथियों के साथ पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए हैं। इस दौरान पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई, जिसके चलते घायल हुए एक पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं।



मंगलवार की सवेरे हरियाणा के करनाल से विधायक हरवीर सिंह पठानमाजरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पटियाला के रास्ते पंजाब के थाने में ले जा रही पुलिस पर रास्ते में पठान माजरा और उनके साथियों पर हमला बोलते हुए फायरिंग कर दी।

इस दौरान पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई, जिसके चलते घायल हुए एक पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायरिंग करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो एवं फॉर्च्यूनर में सवार होकर फरार हो गए, जिनमें से पुलिस ने पीछा कर फॉर्च्यूनर गाड़ी को पकड़ लिया है। जबकि पुलिस टीम द्वारा स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा किया जा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top