बीती रात आपसी विवाद में चाकू से गोदकर युवक की कर दी हत्या- दूसरा घायल

मुजफ्फरनगर। बीती रात आपसी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट इतनी बढ़ी कि दो युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया जिसमें से एक की मेरठ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना इलाके के ग्रीन चैंबर स्कूल के पास दो पक्षों में मारपीट हुई । बताया जाता है कि मारपीट इतनी बढ़ी कि दूसरे पक्ष ने शिवा और ऋतिक को चाकू मार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से शिवा नाम के युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि मेरठ ले जाते समय रास्ते में शिवा ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद नई मंडी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है की हत्या की घटना की सूचना के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।