आतिशबाजी को लेकर हुए टशन में युवक का मर्डर- तीन आरोपी के अरेस्ट

नई दिल्ली। शाहबाद डेयरी इलाके में आतिशबाजी को लेकर हुए टशन के अंतर्गत 24 साल के युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है, पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार हुए चौथे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है।
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में सोमवार की देर रात दीपावली के पर्व की खुशी में की जा रही आतिशबाजी के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।
आरोप है कि इस दौरान 24 साल के युवक दिलीप की चार युवकों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दीपावली के पर्व के मौके पर युवक के मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए तीन आरोपियों आकाश, धीरज और तरुण को गिरफ्तार कर लिया है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रहने वाले इन तीनों युवकों के साथ शामिल चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।
पुलिस ने दिलीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।