जानवर बांधने के विवाद में युवक का मर्डर- ईंटों से कूट कूट कर हत्या

मैनपुरी। दिन निकलते ही जानवर बांधने की छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। चचेरे मामा के बेटे ने 28 वर्षीय युवक का ईंटों से हमला कर मर्डर कर दिया। हत्या की इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई।
बुधवार को मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नाका में सवेरे जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मूल रूप से एटा के ग्राम दलेलपुर के रहने वाले रंजीत पिछले 10 साल से अपनी विधवा मां पत्नी और दो बच्चों के साथ ननिहाल में रह रहा था।
उसका चचेरे मामा के बेटे रंजीत पुत्र मोर पाल के साथ हुआ विवाद इतना गहरा हुआ कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोपी रणजीत अपने परिजनों के साथ पीड़ित के घर में घुसने लगा, बचने के लिए जब पीड़ित घर के अंदर भाग तो आरोपी छत पर चढ़ गए और ईंट पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान एक भारी ईंट रंजीत के सिर में लगी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पीड़ित परिवार की ओर से अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।


