लोहे की रॉड मार कर युवक की हत्या- मचा कोहराम

लोहे की रॉड मार कर युवक की हत्या- मचा कोहराम

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवक की लोहे की रॉड और ईंट मार कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय पड़री गांव निवासी मनोज यादव (27) का उसके घर से 150 मीटर दूर उसका पम्पिंग सेट मशीन था, जहां वह रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। उनके भांजे अमन यादव ने बताया कि तीन से चार लोग गांव के थे जबकि बाकी लोग सुजानगंज बाजार से आये थे।

शनिवार की सुबह घर वाले अपनी भैंस चराने के लिए मशीन के पास गये तो देखा कि मनोज यादव का रक्तरंजित शव वहां पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुजानगंज पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top