दुकान से सामान नहीं खरीदने को लेकर युवक का ईंट से पीट कर मर्डर

मेरठ। किरयाना की दुकान से समान नहीं खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की ईंट से पीट पीट कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।
सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव का रहने वाला अमित कुमार पुत्र वेद कुमार रविवार की देर रात अपने भाई मोनू के साथ अपनी भतीजी के लिए नवरात्र उपवास का सामान लेने के लिए चौराहे पर स्थित दुकान तक गया था।
वापस लौटते वक्त रास्ते में मिला विकास कहने लगा कि तुमने हमारी दुकान से सामान क्यों नहीं लिया? अमित कुमार का आरोप है कि इसके बाद विकास ने उन्हें जमकर जाति सूचक शब्द कहे। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला सोनू उर्फ मोतीलाल भी मौके पर पहुंच गया और उसने अमित एवं मोनू से कहा कि तुम घर को चलो आज तुम्हें घर पर ही देखूंगा।
इसके बाद जब दोनों भाई घर पहुंच गए तो वहां पर उनके चाचा का बेटा पवन चबूतरे पर बैठा हुआ था जिसका अपने दोस्तों के साथ खाना पीना चल रहा था।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान देखने की धमकी देने वाला सोनू उर्फ मोतीलाल पुत्र जयवीर मौके पर पहुंच गया और उसने चबूतरे पर बैठे पवन की ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
राजमिस्त्री पवन की हत्या को लेकर अमित ने आरोप लगाया है कि उसके भाई का मर्डर सोनू उर्फ मोतीलाल पुत्र जयवीर ने एलानिया धमकी के बाद किया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमित कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस हत्यारोपी की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।