धर्म पूछकर युवक पर हमला- मारपीट कर 50000 भी लूटे- दहशत के मारे..

धर्म पूछकर युवक पर हमला- मारपीट कर 50000 भी लूटे- दहशत के मारे..
  • whatsapp
  • Telegram

बेंगलुरु। एक युवक पर चार लोगों ने हमला कर दिया। दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने युवक से धर्म पूछा। हिंदू बताने पर उन्होंने युवक के साथ मारपीट की और उसकी जेब से ₹50000 भी लूट लिए। जानकारी के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे विधायक ने पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

मंगलवार को कर्नाटक के शिवमोगा में रहने वाले हरीश पर शनिवार की रात हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के दो दिन बाद पीड़ित द्वारा डोडडापैटे पुलिस स्टेशन पर दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक जिस समय युवक पार्टी कसाना रेड क्रॉस के पास से होकर गुजर रहा था तो उसी समय मिले चार युवकों ने रोककर उससे धर्म पूछा। हरीश ने जैसे ही खुद को हिंदू बताया तो आरोपी युवकों ने तपाक से उसकी आंख और नाक पर मुक्का दे मारा।

इसके बाद मारपीट कर आरोपियों ने हरीश की जेब से ₹50000 और सोने की अंगूठी भी लूट लिये, हमले के दौरान किसी तरह मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन हरीश को आरोपियों ने पीछे दौड़कर फिर पकड़ लिया और दोबारा से उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए व्यक्ति को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद हरीश ने दो अस्पतालों में अपना इलाज कराया, लेकिन डर की वजह से दो दिन बाद हरीश ने 17 नवंबर को पुलिस के पास पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई।

घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक एसएन चन्नबसप्पा पीड़ित के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही के आरोप लगाते विधायक ने कहा कि शहर में लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और पुलिस जरूरी काम को छोड़कर सिविल विवादों में उलझी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कई मर्तबा शिकायतकर्ताओं की पहचान को भी वह लीक कर देती है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top