मेला देखकर लौट रहे युवक का चाकू से गोदकर मर्डर- CCTV खंगाल रही पुलिस

मेला देखकर लौट रहे युवक का चाकू से गोदकर मर्डर- CCTV खंगाल रही पुलिस

सहारनपुर। गांव में लगे मेले को देखने के बाद पैदल ही घर लौट रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला बोल दिया। लहूलुहान होकर सड़क पर गिरे युवक की चीख पुकार को सुनकर दौड़े अन्य लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मल्हीपुर का रहने वाला कंवरसैन उर्फ टकला मंगलवार की रात गांव में लगे म्हाडी मेले में गया था। देर रात मेला देखने के बाद जब वह पैदल घर लौट रहा था तो रास्ते में मिले अज्ञात हमलावरों ने उसके ऊपर अटैक कर दिया।


हमलावरों ने कंवरसैन की जांघ पर चाकू से कई वार किये। बुरी तरह से लहू लुहान हुआ कंवरसैन सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और लहू लुहान कंवर सैन को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस अब घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top