एक महिला की धारदार हथियार से की हत्या- गांव में फैली दहशत

एक महिला की धारदार हथियार से की हत्या- गांव में फैली दहशत

छपरा, बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि घेघटा कोईरी टोला गांव निवासी स्व. राजकुमार महतो की पत्नी मीना देवी(55)के पति की मौत दो माह पूर्व हुई थी। इसके बाद उसका एकमात्र पुत्र गुजरात में नौकरी कर रहा है। आज स्थानीय ग्रामीणों ने मीना देवी का शव उसके घर के बरामदे में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top