पति-भतीजे की साथ जा रही महिला के साथ लूट- दो धर दबोचे

पति-भतीजे की साथ जा रही महिला के साथ लूट- दो धर दबोचे

देवरिया। जिले के गौरी बाजार क्षेत्र महिला के साथ हुई लूट के सिलसिले में पुलिस ने आज दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के रूपये बरामद किये।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 16 जुलाई को पूनम देबी ने गौरी बाजार थाने पर सूचना दिया था कि वह अपने भतीजे व पति के साथ बैंक से पचास हजार रुपये निकालकर मोटरसाइकिल से गोरखपुर जा रही थी, कि क्षेत्र के सिरजम पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रूपया और लेकर फरार हो गये। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।

उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने एक सूचना के आधार पर घटना में शामिल तीन बदमाशों में से दो साहिल और दिव्यांशू को गिरफ्तार कर उनके पास से 23,800 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है्। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीसरा बदमाश सुमित यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top