ओवर ब्रिज के नीचे क्रॉसिंग पर महिला और दो बच्चियों ट्रेन से कटी

गोरखपुर। ओवर ब्रिज के नीचे बने रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय एक महिला और दो बच्चियां मालगाड़ी से बचने की हडबड़ाहट में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे महिला और एक बच्ची की कटकर मौत हो गई है, घायल हुई दूसरी बच्ची की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई है।
सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक शहर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी यादव टोला की रहने वाली 32 वर्षीय सविता यादव रविवार की देर शाम दुर्गा बड़ी मार्केट गई थी। इस दौरान उसके साथ पड़ोस में रहने वाली 8 वर्षीय सिया यादव और 7 वर्षीय कनक यादव भी मौजूद थी।
अलग-अलग परिवारों की दोनों बच्चियों के साथ जब महिला गोरखनाथ ओवर ब्रिज के नीचे स्थित तीन रेलवे लाइनों को पार कर रही थी तो उसी समय एक पटरी पर आ रही मालगाड़ी से बचने के लिए वह दूसरी ट्रैक पर पहुंच गई। उस समय मोरध्वज एक्सप्रेस जो जम्मू तवी जा रही थी, वह ट्रैक पर आ गई, सविता ने दोनों बच्चियों का हाथ पकड़ा और एक्सप्रेस ट्रेन से बचने की कोशिश करने लगी, लेकिन तीनों ही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।
घायल हुई महिला और दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सविता यादव एवं सिया को मृत घोषित कर दिया। कनक की सांस चल रही थी, जिसके चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


