कंक्रीट मिक्सर ले जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पलटा- दो की मौत, 13 घायल

कंक्रीट मिक्सर ले जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पलटा- दो की मौत, 13 घायल

कन्नूर। कंक्रीट मिक्सर ले जा रहा ट्रक बेकाबू होकर खाई में पलट गया। इस हादसे में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। घायल हुए तेरह अन्य मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मरने वालों में एक की पहचान पश्चिम बंगाल और दूसरे की उत्तर प्रदेश के रहने वाले के रूप में हुई है।

केरल के कन्नूर जनपद के कुन्नाथुर इलाके में मकान में कंक्रीट का काम पूरा करने के बाद मजदूर ट्रक में सवार हो कर अपने ठिकाने पर लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि मुथारिकुलम पहाड़ी से उतरते समय कंक्रीट मिक्सर के ड्राइवर का गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण हट गया, जिसके चलते बेकाबू हुआ ट्रक बिजली के खंभे से टकराने के बाद खाई में जाकर पलट गया।

हादसा होते ही मौके पर घायलों की चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग दौड़-धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और हादसा देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को बाहर निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। घायल हुए 13 लोग इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए।

इस हादसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले 30 वर्षीय विश्वजीत दास और उत्तर प्रदेश के रहने वाले 35 वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top